जावेद अख्तर ने फिर खोला मोर्चा कहा आजादी पर क्यूँ हे प्रतिबंध!

जावेद अख्तर ने फिर खोला मोर्चा कहा आजादी पर क्यूँ हे प्रतिबंध!

जावेद अख्त्तर ने कहा धर्म की आड़ में  शासन करने वालो को कुछ समज नहीं आता वो तो केवल शासन करना चाहते हैं पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात को लेकर फिर मोर्चा खोल दिया हे जावेद अख्तर का साफ तौर पर कहना हे की जिस जगह बोलने की आजादी नहीं वहा रहना मुस्किल ही नहीं खतरनाक भी हे /

और उन लोगों से सावधान रहना होगा जो धर्म की आड़ में आप पर शासन करना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा- यह समझा जा सकता है, क्योंकि उस समय लोग अज्ञानी होते थे और बेहतर तरीके से जानने का कोई तरीका नहीं था. हालांकि, आज लोगों को पता है और जो कुछ भी विज्ञान ने लाया है, उन्हें देखते हैं. वे उपग्रह लॉन्च करते हैं और इसे अपने प्रोग्रामिंग के आधार पर एक सटीक स्थान पर भेजते हैं. हालांकि, वे अब भी संगठित धर्म के नेताओं की ओर से अंधाधुंध फैलाए जा रहे अंधविश्वासों का पालन करते हैं उन्होंने कहा धर्मनिरपेक्ष सविधान से ऐतराज तो कही क्यूँ नहीं चले जाते/  

अख्तर ने डॉ. दाभोलकर की प्रशंसा की कहा वे महाराष्ट्र के लोगों को अंधविश्वास के जाल से दूर कर, बुद्धिवाद के एक प्रगतिशील विचार को पेश करने की कोशिश कर रहे थे. दुर्भाग्य से, हमारा समाज, जो रूढ़िवादी होने में प्रसन्न है, जो इसे अपनी समस्याओं से मुक्त करने के लिए ईश्वर पर निर्भर करता है, उसने कभी ये समझने कोशिश नहीं की वो क्या कह रहे थे अब देखना होगा की सरकार के कानो में इन सब्दो का कुछ असर होता भी हे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा /

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए पुणे/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *