बारबेक्यू नेशन ने देहरादून में मनायी पहली वर्षगांठ

बारबेक्यू नेशन ने देहरादून में मनायी पहली वर्षगांठ

17 अगस्त देहरादून- राजपुर रोड स्थित बारबेक्यू नेशन ने देहरादून में अपनी पहली वर्षगांठ मनायी। 1 साल पूरा करने की खुशी में बारबेक्यू नेशन द्वारा कीमा खजाना कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बारबेक्यू नेशन में उच्चत्तम क्वालिटी व स्वाद के साथ वेजिटेरियन व नान वेजिटेरियन दोनों प्रकार के फूड का दूनवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया।
बारबेक्यू नेशन में फूड प्रमियों के लिए ओरिएन्टल ग्रील वेज व नान वेजिटेरियन अचारी मशरूम पनीर अजवाइनी टिक्का लेबनान चिकन थाइ फिश चिल्ली गार्लिक प्राउन्स व तन्दूरी टंगरी अफ्रीकन पीनट चिकन सूप, मनचाउ सूप आलू चिप्स व सब्जियों का स्वादिष्ट व हेल्दी मिश्रण आलू चटकेरा आदि व्यंजन सम्मिलित है जबकि मेन कोर्स में चिकन दम बिरयानी मटन रोगन जोश फिश इन हाट गार्लिक सौश ग्रीन पीस कोफ्ता दाल मखनी आलू कैप्सिकम एंड गार्लिक फ्रैंड नूडल्स पनीर बटर मसाला वेजिटेबल कोफ्ता करी प्लेन राइस दाल-ए-दम वेज हांडी बिरयानी वेज इन ब्लैक बीन सास सब्ज़ कीमा करारा वेजिटेबल नूडल्स हरा भरा कबाब चिकन बिरयानी मटन सागवाला आदि को सम्मिलित किया गया है।

बारबेक्यू नेशन उच्चत्तम क्वालिटी व स्वाद के साथ वेजिटेरियन व नान वेजिटेरियन दोनों प्रकार का फूड दूनवासियों को किफायती दामों में मुहैया करावाएगा। इसके अलावा अमेरिकन ओरिएन्टल इंडियन व एशियन आदि विभिन्न प्रकार के फूड भी मैन्यू में शामिल किए गए हैं।

इस मौके पर बारबेक्यू नेशन हास्पिटेलिटी लिमिटेड के सीईओ समीर भसीन ने कहा कि दूनवासियों ने बारबेक्यू नेशन के स्वाद को काफी पसंद किया है यही वजह है कि आज सफलता के 1 साल पूरे किये। सबसे खास बात यह है कि दूनवासियों में खाने के प्रति काफी रूचि दिखायी देती है। बारबेक्यू नेशन का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों के टेस्ट को ध्यान में रखकर स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराना है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *