लाल किले के पास फंसे थे 200 कलाकार, पुलिस और सी आर पी अफ ने कराया रेस्क्यू !
लाल किले के पास फंसे थे 200 कलाकार, पुलिस और सी आर पी अफ ने कराया रेस्क्यू !
नई दिल्ली: किसानों की ओर से मंगलवार को दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर परेड लोगों के लिए एक बुरा सपना साबित हुई. नियंत्रण से बाहर हो चुके किसानों ने दिल्ली में आई टी ओ , लाल किला समेत कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया और वहां जमकर हिंसा फैलाई.
गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए दिल्ली आए थे कलाकार
आपे से बाहर हो चुके प्रदर्शनकारी किसानों की चपेट में 200 आर्टिस्ट भी आ गए. देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले ये आर्टिस्ट गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में भाग लेने के लिए दिल्ली आए हुए थे. जब किसानों ने लाल किले पर तांडव किया, वे कलाकार पास में ही दरियागंज की में मौजूद थे.
आईडिया फॉर न्यूज़ क्वे लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट