अलगाववादियों की रिमांड शुक्रवार को ख़तम!
अलगाववादियों की रिमांड शुक्रवार को ख़तम!
अलगाववादी नेताओं की रिमांड का शुक्रवार को आखिरी दिन है अब देखना होगा जम्मू कश्मीर सरकार पर किसी प्रकार का दबाव न बनाया जाये जिस से उन की रिमांड ख़तम होने से पहले ही जमानत मिल जाये और सभी सातो अलगाव वादी छूट जाये और आतंकवाद के पैसे से बनाई गई सम्पत्तियो को छुपाने में कामयाब हो जाये जिस के लिए एन आई ए हर संभव प्रयाश कर रही ही किसी भी प्रकार से सब की रिमांड बढे साथ ही और साबूत एकत्रित किये जा सके/
टेरर फंडिंग के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के निशाने पर आए कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की करोड़ों की संपत्ति के बारे में खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी एनआईए कश्मीरी अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस (गिलानी) के शीर्ष सात नेताओं द्वारा आतंकवादियों को आर्थिक मदद देने के मामले की जांच कर रही है. इस मामले में रिमांड पर लिए गए सात अलगाववादी नेताओं की रिमांड का शुक्रवार को आखिरी दिन है/
एनआईए ने संगठन के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिजनों की करोड़ों की संपत्तियों को चिह्नित किया है. जी न्यूज के पास मौजूद इन संपत्तियों की सूची के आधार पर गिलानी और उनके परिवार की संपत्ति की बाजार कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. हिरासत में लिए गए अलगाववादी नेताओं ने दिल्ली से लेकर दुबई तक संपत्ति बनाई हुई है. एनआईए इन संपत्तियों को हवाला और बेनामी संपत्ति मामले में जांच की जा रही है/
संपत्तियों में शैक्षणिक संस्थान, आवासीय इमारतें, कश्मीर में खेती की जमीन और दिल्ली स्थिति फ्लैट शामिल हैं. ये संपत्तियां कथित तौर पर गिलानी, उनके दो बेटों नसीम और नईम, बेटी अनीशा, फरहत, जमशिदा, चमशिदा के नाम हैं. अनीशा और फरहत गिलानी की दूसरी पत्नी की बेटियां हैं. जी न्यूज के पास मौजूद इन संपत्तियां की लिस्ट में सबसे महत्वपूर्ण जम्मू-कश्मीर के बारामुला के सोपोर में स्थित यूनिक पब्लिक स्कूल है. सात एकड़ जमीन पर फैले इस स्कूल की बाजार कीमत अरबों में आंकी जा रही है/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली / देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!