18 पुलिस उपाधीक्षकां का प्रशिक्षण प्रारंभ !

18 पुलिस उपाधीक्षकां का प्रशिक्षण प्रारंभ !

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्र नगर में लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 18 पुलिस उपाधीक्षकां के 12 ) माह के आधारभूत प्रशिक्षण का शुभारम्भ, मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड श्री अनिल कुमार रतूडी द्वारा विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव वित्त, श्रीमती राधा रतूडी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। यह प्रशिक्षु डॉ0 आर0 एस0 टोलिया प्राशासनिक अकादमी, नैनीताल में 03 माह का फाउण्डेशन कोर्स पूर्ण करके आधारभूत प्रशिक्षण हेतु पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्र नगर आये हैं। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में यह पुलिस उपाधीक्षकों का द्वितीय बैच है, इससे पूर्व वर्ष 2015 में सीधी भर्ती के पुलिस उपाधीक्षकां का आधारभूत प्रशिक्षण पी0टी0सी0 नरेन्द्र नगर में कराया जा चुका है। 12 माह के आधारभूत प्रशिक्षण के दौरान 11 ) माह का प्रशिक्षण नरेन्द्र नगर तथा 1 माह का प्रशिक्षण ए0टी0सी0 हरिद्वार में कराया जायेगा, साथ ही आधारभूत प्रशिक्षण अवधि में ही व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु जनपद हरिद्वार, देहरादून, टिहरी गढ़वाल आदि जनपदों में भेजा जायेगा। पी0टी0सी0 के कुशल प्रशिक्षकों, राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व विशेषज्ञ वक्ताओं के माध्यम से इन प्रशिक्षु अधिकारियों को कुशल व दक्ष बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।  
          पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण के शुभारम्भ के अवसर पर विशिष्ट अतिथि, श्रीमती राधा रतूडी ने नव आगन्तुक प्रशिक्षुओं को बताया कि, उन्हें एक बेहतर राज्य में सेवा करने का अवसर मिला है, जिसे बेहतर तरीके से कर जनता की सेवा करने में अपना योगदान दें।
इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षुओं को भविष्य में पुलिस के समक्ष चुनौतियों, उनके अधिकार व अधिकारों के संरक्षण से अवगत कराया गया। अन्त में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार रतूडी, द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को पुलिस विभाग की बेहतर और गौरवशाली सेवा में आने के लिये शुभकामनायें दी।
 इस शुभारम्भ के अवसर पर श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, ए0पी0 अंशुमान, प्रधानाचार्य पी0टी0सी0, श्री जी0एस0 मार्तोलिया, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, श्रीमती विमला गुंज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल, श्री सुखबीर सिंह, उप प्रधानाचार्य पी0टी0सी0, श्री विजेन्द्र दत्त डोभाल, सैन्य सहायक पी0टी0सी0, सुशील रावत, प्रतिसार निरीक्षक, मनीष जसवाल, प्रतिसार निरीक्षक प्रशिक्षण, संजय चौहान, निरीक्षक, आर0बी0 चमोला, निरीक्षक, चन्द्र सिंह नेगी, निरीक्षक आदि उपस्थित थे।     
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट / 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *