10600 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है: विधायक जोशी

10600 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है: विधायक जोशी

 

 

जाखन में जरुरतमंद लोगों को राशन वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।*

 

देहरादून 14 मई: वीरवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जाखन, मिठ्ठी बेहड़ी एवं बारीघाट में 500 से अधिक लोगों को राशन वितरण किया। राशन वितरण का दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण रुप से पालन किया गया।
राशन वितरण के बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी समृद्धजनों का सहयोग अपेक्षित है और यदि हम किसी एक जरुरतमंद को सहायता कर सकें तो हमें आगे आकर कार्य काम करना चाहिए। उन्होनें बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 10600 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है।
विधायक जोशी ने बताया कि मोदी किचन के माध्यम से वीरवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्र्तगत चार स्थानों पर भोजन के पैकेट तैयार कर उनका वितरण किया गया। जिसमें डोभालवाला में 350 पैकैट, जाखन में 700 पैकेट, गढ़ी कैंट में 400 पैकेट एवं मसूरी में 480 पैकेट भोजन जरुरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद कमल थापा, निशा शर्मा, भावना बिष्ट, राहुल रावत, अरविन्द तोपवाल आदि उपस्थित रहे।

आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *