उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति घोटाले में अब तक 08 गिरफ्तार !
उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति घोटाले में अब तक 08 गिरफ्तार !
माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में योजित रिट पिटीशन पी0आई0एल0 संख्या-33/2019 में मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा दिनांक 05.07.2019 को पारित आदेशों के अनुपालन में उत्तराखण्ड राज्य के 11 जनपदों में वर्ष 2011-2012, से अद्यतन समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित की गयी एस0सी0/एस0टी0/ ओ0बी0सी0 दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण में की गयी अनियमितता/
उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति घोटाले में अब तक 08 गिरफ्तार ! https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
उपरोक्त सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में एस0आई0टी0 के सदस्यों द्वारा उक्त प्रकरण की जाॅच हेतु वर्ष 2011 से 2018 तक समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित की गयी दशमोत्तर छात्रवृत्ति से सम्बन्धित अभिलेख/सूची समाज कल्याण विभाग रूद्रपुर से प्राप्त की गयी व अभिलेखों का विश्लेषण किया गया, एस0आई0टी0 प्रभारी रूद्रपुर द्वारा जसपुर क्षेत्र की जाॅच हेतु निरी0 भीम भाष्कर आर्य के नेतृत्व में तथा बाजपुर क्षेत्र की जाॅच हेतु निरी0 गोविन्द बल्लभ जोशी के नेतृत्व में तथा खटीमा तथा सितारगंज विकास खण्ड क्षेत्र की जांच हेतु निरीक्षक एन0एन0पन्त के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखों के अनुसार जनपद ऊधमसिहं नगर के निवासरत कुल 3024 छात्रों द्वारा बाहरी राज्यो में स्थित कुल 303 शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत रहकर बी0एड0, एल0एल0बी0, पी0जी0डी0एम0, नर्सिगं, बी0टैक0, पाॅलीटैक्निक, बी0ए0एम0एस0, एम0एड0, आदि कोर्सेज की छात्रवृत्ति प्राप्त की है, छात्रवृत्ति वितरण की अनियमितता की जाॅच करने पर अभी तक जाॅच टीमों द्वारा 1976 छात्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है जिसमें 1136 छात्रों की छात्रवृत्ति आवंटन में अनियमितता पायी गयी, जिस सम्बन्ध में जाॅच टीम अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न थानों मेंअब तक 15 अभियोग पंजीकृत कराये जा चुके है तथा 08 अभियुक्तोको गिरफतार/न्यायिक अभिरक्षा में लिया जा चुका है।अब तक के पंजीकृत 15 अभियोगो मेंदिनांक 05.01.2020 को04 अभियोग पंजीकृत किये गये है पंजीकृत अभियोगों का विवरण निम्न प्रकार है ।
थाना एफआईआर नं0 धारा संस्थान का नाम पंजीकृत का दिनांक बनाम
1- केलाखेड़ा -4/2020 409/420/466/467/468/471/120बी भादवि मॉ गंगा कालेज ऑफ एजुकेशन औरंगाबाद झज्जर हरियाणा 05.01.2020 1.मॉ गंगा कालेज ऑफ एजुकेशन औरंगाबाद झज्जर हरियाणाके अधिकारी ध्प्रबन्धकध्स्वामी
2..राजेन्द्र उर्फ राजु पुत्र छुट्टन निवासी बैरिया दौलत
3.गुड्डु उर्फ इरसाद पुत्र बाबू खाॅ निवासी बरखेड़ा पाण्डे
2-जसपुर- 7/2020 409/420/466/467/468/471120बी भादवि कृष्णा लॉ कालेज महेन्द्रगढ हरियाणा 05.01.2020 1.चन्द्र प्रकाश पुत्र सन्तोष सिंह नि0 मो0 चौहानान जसपुर
2.दिग्विजय सिंह पुत्र कौशल सिंह नि0 मडुआ खेड़ा हाल पंजाबी कालोनी जसपुर
-
कृष्णा लॉ कालेज महेन्द्रगढ हरियाणा के अधिकारीध्प्रबन्धकध्स्वामी
3-जसपुर- 8/2020 409/420/466/467/468471/120बी भादवि राव निहाल सिंह कालेज ऑफ एजुकेशन लोहारी झज्जर हरियाणा 05.01.2020 1.सतेन्द्र कुमार पुत्र उमादत्त नि0 मो0 नत्था सिंह जसपुर
2.प्रमोद सैनी नि0 निवाडमण्डी
-
राव निहाल सिंह कालेज ऑफ एजुकेशन लोहारी झज्जर हरियाणा के अधिकारी प्रबन्धक स्वामी
4-कुण्डा 6/2020 409/420/466/467/468/471/120बी भादवि शाकुम्बरी कालेज मीरपुर सहारनपुर 05.01.2020 1.जगरूप सिंह पुत्र खचेडु सिंह नि0 भरतपुर कुण्डा
2.पवन कुमार नि0 निवाडमण्डी जसपुर
3.तेजपाल सिंह नि0 अंगदपुर जसपुर
4.मनोज नि0 रूड़की हरिद्वार
5.शाकुम्बरी कालेज मीरपुर सहारनपुर के अधिकारी प्रबन्धक स्वामी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /