उत्तराखंड में बड़ी सर्दी को देखते रेन बसेरो में व्यवस्था!
उत्तराखंड में बड़ी सर्दी को देखते रेन बसेरो में व्यवस्था!
लगातार उत्तराखंड में बड़ी सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी रैन बसेरों को दुरुस्त करने के आदेश जारी किए हैं जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि जिस तरीके से
उत्तराखंड में बड़ी सर्दी को देखते रेन बसेरो में व्यवस्था!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
लगातार सर्दी का प्रकोप जारी है उसको देखते हुए सभी रैन बसेरों को दुरुस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं हाल ही में मैंने भी औचक निरीक्षण रेन बसेरो का किया था जो रेन बसेरों में काफी अच्छी व्यवस्था की गई है और साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक थी सभी रेन बसेरा सही तरह से व्यवस्था की जाए इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है
बाइट सी रविशंकर जिलाधिकारी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट