रेत बजरी सड़क पर नगर निगम की निगरानी में जुर्माना!
रेत बजरी सड़क पर नगर निगम की निगरानी में जुर्माना!
यदि आपके घर के बाहर रेत बजरी पड़ी हुई है तो सावधान हो जाये क्योंकि नगर निगम इस पर कार्यवाही करते हुए आपका चालान भी कर सकता है।यानि जो भी घर बनाने के बाद
रेत बजरी सड़क पर नगर निगम की निगरानी में जुर्माना!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
बाहर रेत बजरी छोड़ देते है उस पर निगम की निगरानी रहेगी। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि इस पहल से दून की सड़के साफ देखने को मिलेगी जिसके तहत नगर निगम ने टीम गठित की है जो लगातार इस तरह के मामलों पर जुर्माना लगा रही है और अभी तक 18 चालान काटे भी जा चुके है साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि यदि घर के बाहर कोई मैटीरियल है तो उसे हटा ले अन्यथा उसे जब्त करने साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा।
बाईट— विनय शंकर पाण्डेय, नगर आयुक्त
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट