उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम के तेवर तल्ख दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश!
उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम के तेवर तल्ख दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश!
उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार शाम से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा और शुक्रवार से इसके तेवर तल्ख होने
उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम के तेवर तल्ख दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में ओले पड़ने की संभावना जताई गई है। यह स्थिति शुक्रवार तक बनी रहेगी। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने लगा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक दिन भर सूरज बादलों से आंख मिचौनी करता रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 12 और 13 दिसंबर के लिए विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके तहत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और 2500 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज तल्ख रहेगा।
टिक टैक -विक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विभाग उत्तराखंड
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट