प्रदेश में बंद हो रहे आईटीआई को लेकर हरक सिंह रावत से सवाल!
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अपने विधायको के द्वारा पूछे गए सवालों पर मंत्री हरक सिंह रावत घिरते नजर आए। हरक सिंह रावत वन विभाग और कौशल विकास
प्रदेश में बंद हो रहे आईटीआई को लेकर हरक सिंह रावत से सवाल! https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
विभागों के सवालों पर घिरते नज़र आये। भाजपा विधायक चंदन राम दास ने प्रदेश में बंद हो रहे आईटीआई को लेकर हरक सिंह रावत से सवाल पूछा। जवाब से सन्तुष्ट न होने पर नाराजगी जाहिर की। कौशल मंत्री हरक सिंह रावत के जवाब के बाद सदन में भाजपा विधायक पूर्ण सिंह फर्त्याल ने नाराजगी जताई। कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने अल्मोड़ा के नैनी आईटीआई बंद करने का मामला सदन में उठाया ।
बाइट :- चंदन राम, भाजपा विधायक।
वीओ :- 1 कौशल विकास मंत्री हरक सिंह रावत ने सदन में बताया कि जिन आईटीआई के लिए भूमि नही मिल रही है जो किराये के भवन में चल रहे हैं उनको शिफ्ट किया जा रहा है। कोई आईटीआई बंद नहीं किया जा रहा है।
बाइट :- हरक सिंह रावत, कौशल विकास मंत्री
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
—