हिमाचल में दर्दनाक हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, प्रोफेसर सहित 3 लोगों की मौत!
हिमाचल में दर्दनाक हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, प्रोफेसर सहित 3 लोगों की मौत!
हिमाचल प्रदेश में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी है. गुरुवार की देर शाम ऑल्टो कार जिसका नंबर HP85-1619 है रोनहाट से लाणी-बोराड़ की तरफ जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी गहरी खाई में जा गिरी.
नाहन. बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश से है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. नागरिक उपमंडल शिलाई के रोनहाट में एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से ये हादसा हुआ और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम एक ऑल्टो कार HP85-1619 रोनहाट से लाणी-बोराड़ की तरफ जा रही थी कि अचानक जासवीं केंची के समीप अनियंत्रित होकर क़रीब 300 मीटर गहरी गहरी खाई में लुढ़क गई. दुर्घटना के समय कार में तीन लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है.
मृतकों की पहचान डॉ॰ रमेश भारद्वाज, पुत्र शिवराम (उम्र 47 वर्ष) निवासी गाँव बोरॉड, साक्षी, पुत्री भरत (उम्र 18 वर्ष) निवासी गाँव किणु-पनोंग, जयराम उर्फ़ पंगा पुत्र सियाराम (उम्र 39 वर्ष) निवासी गांव लाणी-बोराड, उपतहसील रोनहाट जिला सिरमौर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले डॉ॰ रमेश भारद्वाज राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और कार्यकारी प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे. मृतक युवती भी रोनहाट कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है जो अपने मामा जयराम के साथ लाणी-बोराड गांव में मेहमान के घर जा रही थी.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो की रिपोर्ट.