हिमाचल- ‘चंबा हादसाः रक्षाबंधन से चंद रोज पहले खो दिया इकलौता भाई, 2 माह बाद थी सचिन की बहन की शादी!
हिमाचल- ‘चंबा हादसाः रक्षाबंधन से चंद रोज पहले खो दिया इकलौता भाई, 2 माह बाद थी सचिन की बहन की शादी!
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा में हुए हादसे में छह पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. जिस गाड़ी पर लैंडस्लाइड हुआ और फिर वह नीचे खड्ड में जा गिरी और कुल सात लोगों की मौत हो गई.
‘
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के तीसा- बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के समीप हुए सड़क हादसे ने कांगड़ा जिले के देहरा की बहन से उसका इकलौता भाई छीन लिया. हादसे में पुलिस जवान सचिन राणा की मौत हुई है. वह भी उन छह 6 पुलिसवालों है, जिनकी हादसे ने जान ले ली. जैसे ही यह खबर देहरा की ग्राम पंचायत ढलियारा में पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया.
माता-पिता के इकलौते बेटे सचिन राणा की मौत की खबर मिली. सचिन ने जल्द ही रक्षाबंधन पर घर आकर अपनी बहन की शादी की खरीदारी करनी थी. साथ ही बहन ने अपने इकलौते भाई की सलामती की दुआ मांगते हुए कलाई पर राखी बांधनी थी, लेकिन अब यह सिर्फ एक ख्वाब बन कर रह गया.
सचिन राणा के पिता भी आसाम राइफल में सूबेदार हैं. अभी कुछ दिन पहले पूरा परिवार इक्कठा था, लेकिन आज बिखर गया. पिता भी कुछ दिन पहले अपनी ड्यूटी के लिए निकले तो वहीं बेटा भी अपनी ड्युटी के लिए निकला. सचिन की शादी अभी डेढ़ साल पहले ही हुई थी और पत्नी चंडीगढ़ में नौकरी करती है. बहन की शादी दो महीने बाद होनी थी. लेकिन इससे पहले ही यह अनहोनी हो गई.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।