हिंदी में पस्त मगर साउथ में बजा ऐश्वर्या की ‘पोन्नियन सेल्वन’ का डंका, बनाया नया रिकॉर्ड !
हिंदी में पस्त मगर साउथ में बजा ऐश्वर्या की ‘पोन्नियन सेल्वन’ का डंका, बनाया नया रिकॉर्ड !
ऐश्वर्या राय और विक्रम स्टारर फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ का दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. तमिल फिल्मों की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है. मूवी ने 3 ही दिन में नया रिकॉर्ड बना दिया
मणिरत्नम की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ को शुक्रवार 30 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज किया गया है. ये एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है. इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन विक्रम और एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने लीड रोल प्ले किया है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर महज 3 दिनों के भीतर ही इतिहास रच दिया है. इसने तीन दिनों के भीतर ही वर्ल्डवाइड 230 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये सबसे जल्दी 200 करोड़ कमाने वाली तमिल फिल्म बन गई है. इसने ‘विक्रम’ और ‘वलीमई’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
चोल राजवंश की कहानी पर बनी का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला. फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पस्त दिखी मगर साउथ में इसका डंका बजा है. मूवी ने साउथ की भाषाओं में हिंदी से अच्छा कलेक्शन किया है. मूवी ने तीन दिनों में देश में भी 110.30 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. अगर फिल्म के तीनों दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो इसने पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 80 करोड़ रुपए की. दूसरे दिन करीब 70 करोड़ इसकी कमाई रही. वहीं, वीकेंड पर रविवार को फिल्म ने एक बार फिर 80 करोड़ रुपए का कारोबार किया. माना जा रहा है कि इसे दुर्गा पूजा की छुट्टियों का पूरा फायदा मिल रहा है. ऐसे में सोमवार की कमाई में थोड़ी गिरावट की आशंका जताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म तमिल वर्जन से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. इसने तमिल में तीन दिनों में 87.98 करोड़, तेलुगू में 11.55 करोड़, हिंदी में 8.55 करोड़ और मलयालम में 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का डंका बॉक्स ऑफिस पर बज रहा है. इसमें विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इसका संगीत एआर रहमान ने दिया है. अगर इसकी कहानी के बारे में बात की जाए तो ये चोल राजवंश के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे राजा अरुणमोझी वर्मन राजा राजा चोझन बनते हैं. आपको बता दें कि इसकी कहानी दो भागों में दिखाया जाएगा. इसके निर्देशक मणिरत्नम हैं. बताया जा रहा है कि इसका दूसरा पार्ट 9 महीनों में रिलीज किया जाएगा.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।