सोनम पर भारी पड़ी सारा अली खान!
सोनम पर भारी पड़ी सारा अली खान!
फैशन डिजाइनर अबू जानी /संदीप खोसला के वेडिंग ऑफ द ईयर’ शुक्रवार को जेडब्ल्यू मैरियट नई दिल्ली में आयोजित किया गया. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, दिशा पटानी और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ नजर आईं. फैशन शो में सोनम कपूर एक दुल्हन के अवतार में रैंप पर चलते हुए देखा गया. लेकिन सोनम के इस ब्राइडल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं इस के बावजूद सब की नजर सारा अली खान पर आकर टिकी रैम वाक की सारी वाहवाही सारा अली खान ले गई उन का आउटफिट रैम पर भारी पड़ा /
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !