सुरक्षा बलों की नाई योजना जिन्दा पकड़ेंगे आंतकियो को!

सुरक्षा बलों की नाई योजना जिन्दा पकड़ेंगे आंतकियो को!

आतंकियों के सफाए के लिए जम्मू कश्मीर में चलाए गए ऑपरेशन ऑल आउट’ की सफलता के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने नई योजना तैयार की है/ जम्मू कश्मीर में विगत सात महीनों में 70 से अधिक आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले सुरक्षा बलों का अब नया नारा है / उन्हें जिंदा पकड़ो और  बदलाव के उद्देश्य से आतंकवादी संगठनों में नये शामिल होने वालों पर कड़ी नजर रखना उन्हें अपने परिवारों के पास लौटने के लिए प्रेरित करना है/ सुरक्षा एजेंसियों की इस रणनीति का उद्देश्य आतंकवादियों के ठेकाने ढूंढना नेटवर्क को ध्वस्त करना है जिसकी युवाओं को कट्टर बनाकर उन्हें जेहाद में धकेलने में महत्वपूर्ण भूमिका है/ इस के पीछे इसा फजल और समीर टाइगर जैसे कट्टर आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराने की जरूरत थी क्योंकि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों जैसे लश्करे तैयबा , जैशे मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन में युवाओं को शामिल करने के पीछे उनका ही दिमाग काम कर रहा था.
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *