सुरक्षा की दृष्टि से लड़कियों को भा रहा कराटे – एस.एस.पी!
राजधानी देहरादून में नेहरु नेहरु रोड स्थित कारबन स्कूल में एक बार फिर क्योकुशीन कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एसएसपी निवेदिता कुकरेती जी द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई | इस प्रतियोगिता में 3 से 45 प्रतिद्वंदी शामिल हुए | 80 प्रतिशत लड़कियों का होना इस खेल में एक रुचि बनाने वाला काम कर रहा है | यह खेल उत्तराखंड में तीसरी बार आयोजित किया गया | खेल के माध्यम से श्री देवनाथ जी बच्चों को विश्व में एक प्लेटफार्म देना चाहते हैं और साथ ही देव नाथ जी का यह मानना है ,कि उत्तराखंड में प्रतिभागियों की कमी नहीं है| इस प्रतियोगिता में छोटी उम्र के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें से विजेता के रूप में कई बच्चे शामिल हुए- कृष्णा भट्ट ,रूद्राक्ष कल्हन, आरोही रावत,आकृष्ट भारतीय,सारिका बडोला मनिया सिंह,श्रीजन श्रीवास्तव, शान भंडारी अनीशा गुप्ता, मनस्वी नौटियाल,सत्यम कुमार, मो.अब्दुल काशिफ/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /