सुब्रमंण्यम स्वामी पर धारा में 504, 505, 511 केश दर्ज!
सुब्रमंण्यम स्वामी पर धारा में 504, 505, 511 केश दर्ज!
सुब्रमंण्यम स्वामी के द्वार राहुल गांधी को नशे का आदि कहे जाने से खफा प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली डालनवाला निरीक्षक को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
सुब्रमंण्यम स्वामी पर धारा में 504, 505, 511 केश दर्ज!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
युवा कांग्रेस के मीडिया संयोजक विकास नेगी ने बताया कि सभी जिलों में स्वामी के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कराया जा रहा है। जो धारा, 504, 505, 511 के तहत दर्ज हुआ है। बताया कि सुब्रमंण्यम का इस तरह के बयान से युवा कांग्रेस आहत हुई है। बिना किसी आधार के राहुल गांधी को नशे का आदि बताना सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस मुख्यालय के सामने कांग्रेसी स्वामी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त करेंगे।
बाइट— विकास नेगी, प्रदेश मीडिया संयोजक, यूथ कांग्रेस