सीएम पुष्कर धामी ने बेसहारा बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन, काटा केक, अपने हाथों से खिलाया खानाथे!

सीएम पुष्कर धामी ने बेसहारा बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन, काटा केक, अपने हाथों से खिलाया खानाथे!

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने अपना जन्मदिन बेसहारा और गरीब बच्चों के बीच मनाया. दरअसल, 15 सितंबर को वे दिल्ली से लौट रहे थे. इसके बाद वे देहरादून के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास गए. यहां अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्होंने इन बच्चों के बीच केक काटा और उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाया.

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 सितंबर को दिल्ली से लौटने के बाद बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा और निर्धन बच्चों के बीच पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर छात्रावास के बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को उपहार देकर उनके साथ कुछ समय बिताया. उन्होंने बच्चों के साथ बैठ कर भोजन भी किया और अपने हाथों से बच्चों को भोजन कराया. इस अवसर पर बच्चों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गईं. इधर, मुख्यमंत्री धामी को अपने बीच देख बच्चे उत्साहित दिखे. बच्चों ने दीप जलाकर, गायत्री मंत्र और गणेश वंदना करते हुए मुख्यमंत्री के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पौधरोपण भी किया. उन्होंने इस मौके पर सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग के साथ करें. जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, उसके लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. जब हम किसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते हैं, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने कहा कि जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, लीडर की भूमिका में कार्य करें. इस अवसर पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

idea for news ke liye dehradun se bureau roport.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *