सिल्कू मेले का आयोजन सेंकड़ों वर्षों से लगातार चला रहा है-सुनीता बौड़ाई।
सिल्कू मेले का आयोजन सेंकड़ों वर्षों से लगातार चला रहा है-सुनीता बौड़ाई।
श्रीं वासुकि वासुकी नाग देवता मंदिर पुनरुत्थान एवं पर्यटन समिति मंदिर प्रांगण मुख्य पुजारी श्री सुभाष चंद्र नौटियाल जी (अध्यक्ष )संयोजक व मुख्य पुजारी श्री दिनेश उनियाल जी ग्राम प्रधान श्री नवीन सिंह राणा जी क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री राज किशोर राणा जी और मीडिया प्रभारी श्री रजत अग्रवाल जी और महिला मंगल दल युवक मंगल दल एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित भव्य सिल्कू मेले का आयोजन करने जा रहा है जो सेंकड़ों वर्षों से लगातार चला रहा है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष माह सितंबर में भी इस भव्य पौराणिक मेले के आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें मुख्य पुजारी श्री दिनेश उनियाल जी , मीडिया प्रभारी श्री रजत अग्रवाल जी तथा श्री सुनील रमोला जी ने अपनी टीम सहित प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौड़ाई जी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोजन में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया।
गंगोत्री धाम का पवित्र जल तथा पवित्र धाम का छाया चित्र व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।