सिद्धारमैया का बयाना राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे!

सिद्धारमैया का बयाना राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे!

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दरमैया  ने राहुल गाँधी के कर्नाटक से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. सिद्धारमैया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के कर्नाटक से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई तैयारी नहीं है. उत्तर प्रदेश के अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे/ पिछले दिनों मीडिया में खबरें आई थीं कि अमेठी में बीजेपी की सक्रियता बढ़ने के चलते राहुल गांधी कर्नाटक के किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं/
इस चर्चा ने उस वक्त जोर पकड़ा लिया था कांग्रेस ने कर्नाटक में पूर्व मंत्री एचके पाटिल को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया था/  कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाटिल को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किए जाने को मंजूरी दी थी/  
रायबरेली से चुनाव हारने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कर्नाटक के चिकमंगलूर सीट से ही लोकसभा में पहुंची थीं चिकमंगलूर मुस्लिम बहुल सीट है, यहां से कांग्रेस लगातार जीतती आ रही है/
 आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए बेलगाम /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *