सांसद की बेटी एक मिसाल बनी सेना में अफसर!
अच्छे कॉलेजों में पढ़ाई करने के बाद भारत के युवा बड़ी सैलरी पैकेज की चाहा में विदेशों में जा कर जाने वाले युवाओं बड़ी तादाद है लेकिन आज अपनी विरासत छोड़ सेना में नौकरी ने का फैलसा लिया एक मिसाल है जब की उन के पिता राजनीती के गुरु माने जाते है और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमन्त्री अब हरिद्वार के सांसद भी है रमेश पोखरियाल निशंक अपने आप में बड़ी सकशियत है / उन की बेटी श्रेयशी निशंक ने विदेश में लाखों रुपए की सैलरी पैकेज को ठुकराकर भारतीय सेना में शामिल होकर राष्ट्रसेवा करने का फैसला लिया है जो साहस उन्होंने दिखाया काबिले तारीफ है /
अस्पताल में आयोजित एक समारोह में पिता रमेश पोखरियाल ने बेटी श्रेयशी को सेना का स्टार लगाकर कैप्टन के रूप में सम्मानित किया। इस खास पल की तस्वीर को रमेश पोखरियाल ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही लिखा है, ‘साथियों, मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं आप सब से यह बात साझा करते हुए की मेरी पुत्री डॉ. श्रेयशी निशंक ने उत्तराखण्ड की सैन्य परंपरा को जारी रखते हुए विधिवत रूप से सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में जॉइन कर लिया है/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/