सल्ट शहीदों को मुख्यमन्त्री ने दी श्रद्धांजलि!

सल्ट शहीदों को मुख्यमन्त्री ने दी श्रद्धांजलि!

सल्ट को उनके महान त्याग और बलिदान के आधार पर कुमाऊॅ की बारदोली की संज्ञा दिलवाना समस्त सल्ट निवासियों की सुसंगठित एवं सुदृढ़ शक्ति का परिणाम है। भारत माता को स्वतन्त्र कराने के लिए देश में सर्वत्र बलिदान एवं आहुतिया हुई पर इतिहास प्रसिद्व बारदोली इसी क्षेत्र को कहा गया। यह बात मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को खुमाड़, सल्ट में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि देश की आजादी में हमारे शहीदों का अभूतपूर्व योगदान है, जिसे भुलाया नही जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सल्ट के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने कुमाऊ की बारडोली नामक एक पुस्तक भेंट की। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, विधायक श्री सुरेन्द्र जीना भी मौजूद रहे /

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि 1942 की जनक्रान्ति का व्यापक असर पूरे देश के साथ-साथ सल्ट में भी पड़ा सल्ट के कार्यकर्ताओं ने सभाओं द्वारा आजादी की घोषणा की तथा भारत छाडो नारे को बुलन्द किया।

 आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *