सरकार की छवि धूमिल करने को कोई कसर नहीं छोड़ रही ब्यूरोक्रेसी- मोर्चा
सरकार की छवि धूमिल करने को कोई कसर नहीं छोड़ रही ब्यूरोक्रेसी- मोर्चा
#ब्यूरोक्रेसी कहीं साजिश तो नहीं रच रही सरकार के खिलाफ ! #जनता के आवेदन पत्र एक पटल से दूसरे पटल पर नहीं पहुंच रहे ! #अधिकारी हाथ- पांव हिलाने को तैयार नहीं |#सिर्फ गैर कानूनी व अवैध कामों में ले रहे अधिकारी दिलचस्पी |विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी (अधिकांश तौर पर) इस कदर भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है कि उनको विधि सम्मत एवं सही काम को करने में कोई दिलचस्पी नहीं रही, जबकि इसके विपरीत अवैध एवं गैर कानूनी कामों को करने में खासी दिलचस्पी रहती है तथा सुविधा शुल्क देने वालों के अवैध काम रातों-रात हो जाते हैं | नेगी ने कहा कि आज हालात यह हो गए हैं कि जनता के शिकायती पत्र/ आवेदन पत्रों पर कार्रवाई तो दूर की बात, उनके पत्र ढूंढने/ खोजने की कोई अधिकारी जहमत नहीं उठा रहा, जिस कारण न्याय मिल पाना बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रही है, प्रतीत होता है कि ब्यूरोक्रेसी सरकार के खिलाफ कोई साजिश रच रही है ! नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा स्वयं कई बार मा. मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने गंभीरता से संज्ञान लिया, लेकिन अधिकारी हैं कि मनाने को तैयार नहीं ! मोर्चा सरकार से मांग करता है कि ऐसे गैर जिम्मेदार एवं निकम्मे अधिकारियों को चिन्हित कर इन पर चाबुक चलाएं, जिससे जनता को न्याय मिल सके |