सपा-बसपा की दोस्ती से कांग्रेस में खुशी की लहर!
पिछले 25 सालो से एक-दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वाली उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त एक नया मोड़ आगया और आज का दिन ऐतिहासिक बन गया/ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच दोस्ती हो गई है फिलहाल यह दोस्ती गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर हुई है/ गोरखपुर में रविवार को हुई इस बैठक में सपा उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला हुआ साथ ही इसके अलावा यह भी तय हुआ कि राज्यसभा चुनाव में बीएसपी के विधायक सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेंगे.
कांग्रेस पार्टी काफी खुश है सपा और बसपा के बीच दोस्ती की खबर से उपचुनावों में अकेले लड़ रही कांग्रेस ने कहा फिरकापरस्त ताकतों को 2019 के लोकसभा चुनाव में हराने के लिए सभी दलो को एक साथ आने की जरुरत है/ कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि सपा और बीएसपी की दोस्ती अच्छी खबर है/
लखनऊ/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/