सचिवालय में विभागों को समायोजित किया गया !

 सचिवालय में विभागों को समायोजित किया गया !

2014 में बने विभागो को फिर से पूर्व सृजित विभागों में समायोजित कर दिया गया है/

सचिवालय प्रशासन द्वारा 4 मार्च, 2014 को बनाये गये 14 नये विभागों में 13 विभागों (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को छोड़कर) को पूर्व से सृजित विभागों में समायोजित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन श्री आनन्द बर्द्धन ने बताया कि सीमा क्षेत्र विकास विभाग, प्रक्षेत्र विकास एवं प्रबंधन विभाग, ग्राम्य तालाब विकास विभाग को समाप्त कर ग्राम्य विकास विभाग में मिला दिया गया है। 

प्रमुख सचिव ने बताया कि इसी तरह से पिछडा क्षेत्र विकास विभाग को पंचायती राज विभाग, ग्रामीण सडकें एवं ड्रेनेज विभाग को ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला विभाग को संस्कृति, धर्मस्व एवं पर्यटन विभाग, भेड़ एवं बकरी पालन, चारा एवं चारागाह विकास विभाग को पशुपालन विभाग, राजीव गांधी शहरी आवास विभाग, पर्यावरण एवं ठोस अपशिष्ट निवारण विभाग को शहरी विकास विभाग, पर्वतीय ग्रामों में चकबंदी विभाग को राजस्व विभाग, छात्र कल्याण विभाग को समाज कल्याण विभाग और वर्षा जल संग्रहण विभाग को पेयजल विभाग में समायोजित कर दिया गया है। नए सृजित विभागों में केवल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को बनाये रखा गया है। 

 देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *