संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चल रही चर्चा, गौरव गोगोई ने पूछे ये बड़े सवाल!

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चल रही चर्चा, गौरव गोगोई ने पूछे ये बड़े सवाल!

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. विपक्ष जिस दमखम से मोदी सरकार को चुनौती देने में लगा हुआ है, उसी दमखम से मोदी सरकार उसे संसद में जवाब देने की तैयारी की. राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद मोदी सरकार अब पूरी तरह से आक्रामक मूड में है यानी संसद के मानसून सत्र में एनडीए ने दिल्ली सेवा बिल को पास कराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब बारी अविश्वास प्रस्ताव की है. इंडिया गठबंधन इस पर अपना दम दिखाने की तैयारी में है. अंत समय में कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए स्पीकर्स के क्रम में परिवर्तन किया और राहुल गांधी की जगह गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे पहले चर्चा शुरू की. राहुल गांधी की जगह जब कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की तो भारतीय जनता पार्टी ने इस पर सवाल उठाया. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम राहुल गांधी को सुनने के लिए आए थे.

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा, गौरव गोगोई ने पूछे ये बड़े सवाल

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पूछा पीएम मोदी आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए? उन्होंने 80 दिनों के बाद इस मुद्दे पर क्यों बात की? पीएम मोदी ने मणिपुर के सीएम को क्यों नहीं हटाया?

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में हो रही चर्चा, देखें लाइव टीवी

अविश्वास प्रस्ताव पर गौरव गोगोई बोले- मणिपुर पर हम सिर्फ PM मोदी का बयान चाहते हैं

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारी मजबूरी थी. हम मणिपुर के इंसाफ के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. हम सिर्फ मणिपुर पर पीएम मोदी का बयान चाहते हैं.

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत पर गौरव गोगोई द्वारा किए जाने पर बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम तो राहुल गांधी को सुनने के लिए उत्सुक थे. उनकी जगह गौरव गगोई जी बोलेंगे? इस पर गौरव गोगोई ने कहा कि अध्यक्ष महोदय आपके दफ्तर के अंदर क्या बातचीत हुई, हम तो नहीं कहते प्रधानमंत्री क्या कहते हैं. इस पर अमित शाह नाराज हो गए. वहीं, प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आपका लेटर पब्लिक डोमेन में है, सोशल मीडिया में है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *