संतला देवी मार्ग के सौन्दर्यीकरण हेतु 50 लाख की प्रथम किश्त जारी: विधायक जोशी
विधायक जोशी ने सचिवालय में अपर मुख्य सचिव से की मुलाकात
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान की गई घोषणाओं का असर अब शासन से चलकर धरातल पर दिखने लगा है। एक वर्ष के बेहतर कार्यकाल के लिए आम जनता में भी मुख्यमंत्री की तारिफ की जा रही है।
घोषणाओं के ही सिलसिले में बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सचिवालय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात कर मुख्यमंत्री द्वारा मसूरी क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं के शासनादेश एवं धनराशि जारी करने की मांग की। विधायक जोशी ने बताया कि प्रसिद्व माता संतला देवी मंदिर मार्ग के सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु कुल 130 लाख की स्वीकृति के एवज में प्रथम किश्त के रुव में 50 लाख की धनराशि जारी की दी गई है। उन्होनें बताया कि मसूरी में पार्किंग के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया है, जिसमें जल्द ही 2000 से अधिक वाहनों के पार्किंग की सुविधा प्राप्त होगी।
गत दिवस पूर्व मसूरी विधायक गणेश जोशी के आवास पर सरोना न्यायपंचायत के क्यारा, सिल्ला, फुलैत, सिमयारी, सिल्ला, चामासारी, मोटीधार, सहस्त्रधारा, सरखेत, छमरोली, धनोल्टी आदि गांवों के आक्रोशित ग्रामीणों ने मालदेवता सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग, क्यारा धनौल्टी मोटर मार्ग एवं अन्य मांगों को लेकर घेराव किया गया था। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए विधायक जोशी ने अपर मुख्य सचिव से मालदेवता सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग को स्थानान्तरण के आदेश जारी करने का अनुरोध किया और क्यारा धनौल्टी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य भी अगले वित्तीय वर्ष में कराया जाने की मांग की। बता दें कि इस मार्ग के निर्माण से देहरादून धनौल्टी के बीच 35 किमी की दूरी कम हो जाऐगी और 10 से अधिक गांवों को सड़क का लाभ मिलेगा।
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया है कि मालदेवता सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई से लोक निर्माण विभाग को अतिशीघ्र स्थानान्तरित किया जाऐगा और क्यारा धनौल्टी मोटर मार्ग का निर्माण भी कराया जाऐगा।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /