श्रमिकों को राशन किट प्रदान करते उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी
श्रमिकों को राशन किट प्रदान करते उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी
श्रमिकों को राशन किट प्रदान करते उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं मण्डी परिषद अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट।*
देहरादून 09 जुलाई: वीरवार को देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित एक होटल में उत्तराखण्ड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की पहल पर बोर्ड में पंजीकृत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के 400 श्रमिकों को राशन किट का वितरण किया गया।
राशन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाऐं चलायी जा रही हैं। विधायक गणेश जोशी को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के बहुत अच्छा काम किया जा रहा है, जिस हेतु मैं उन्हें बधाई देता हॅू। उन्होनें प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं के सम्बन्ध में सभी श्रमिकों को बताया। उन्होनें कहा कि श्रमिकों को श्रम विभाग के माध्यम से दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का काम भी किया गया है। उन्होंने स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए जनता से अनुरोध भी किया।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देशवासियों के साथ खड़ा है। उन्होनें बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 21 हजार से अधिक राशन किट एवं मोदी किचन के माध्यम से 2.85 लाख लोगों को खाना परोसा गया। उन्होनें कहा कि देश भर में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन वितरण करने का काम भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। विधायक जोशी ने श्रम मंत्री डा0 हरक सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्रम बोर्ड के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 2000 लोगों को राशन वितरण हेतु दिया गया है। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में जिन लोगों के श्रम कार्ड बने हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता पर राशन किट का वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर मण्डी परिषद के अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट, मुकुल बोरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद संजय नौटियाल, योगेश घाघट, कमल थापा, सत्येन्द्र नाथ, सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, आरएस परिहार, एसस बिष्ट, एमपीएस बिष्ट, उत्तम रमोला, सतेन्द्र, दीपक, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.