शिवरात्रि की देहरादून में धूम!
शिवरात्रि की देहरादून में धूम!
पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड राजधानी में भी। शिवरात्रि की धूम देखने को मिली है। जहां आज सुबह से ही। मंदिरों में भक्तों का ताता लगा हुआ था तो वहीं सभी भगत आज शिव भोलेनाथ के शिवलिंग पर। जल चढ़ाते देखे गए माना जाता है कि आज के दिन भोले ओर पार्वती का विवाह हुआ था जिसके कारण ये शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है
बाइट संजय गुपता
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट