शिमला- हेमा की मौत का राजः 6 माह पहले ही हुई थी शादी, मेहंदी का रंग भी नहीं हुआ था फीका!
शिमला- हेमा की मौत का राजः 6 माह पहले ही हुई थी शादी, मेहंदी का रंग भी नहीं हुआ था फीका!
बिलासपुर के घुमारवीं शहर के साथ लगते गांव पटटा में 24 वर्षीय हेमा घर पर फंदे पर झूलती हुई मिली थी. पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद काफी हंगामा भी हुआ. हेमा के मायकेवाले उसके शव को ससुराल के आंगन में जलाना चाहते थे. बाद में पुलिस प्रशासन ने बातचीत की और फिर श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
बिलासरपुर. छह माह पहले ही तो आशीष हेमा को ब्याहकर लाया था. यूं कहें कि अभी तो हेमा के हाथों की मेहंदी का रंग भी फीका नहीं हुआ था. फिर ऐसा क्या हुआ कि उसकी मौत हो गई. हेमा ने खुद भी ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि महज शादी के बाद उसे दुनिया को अलविदा कहना पड़ेगा. मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का है. यहां पर बीते सोमवार 24 साल की हेमा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. हेमा के मायकेवाले जहां इसे मर्डर बता रहे हैं. वहीं, ससुरालियों का कहना है कि हेमा ने खुद जान दी है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के घुमारवीं शहर के साथ लगते गांव पटटा में 24 वर्षीय हेमा घर पर फंदे पर झूलती हुई मिली थी. पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद काफी हंगामा भी हुआ. हेमा के मायकेवाले उसके शव को ससुराल के आंगन में जलाना चाहते थे. बाद में पुलिस प्रशासन ने बातचीत की और फिर श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
क्या हुआ उस रात
दरअसल, रविवार रात को हेमा देवी और उसके परिवार के सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में चले गए. करीब दस बजे हेमा के पति आशीष ने देखा कि काफी देर से कमरे का दरवाजा है. उसने सोचा कि उसकी पत्नी कपडे आदि प्रेस कर रही होगी. लेकिन जब उसने जबरन दरवाजा खोला तो हेमा फंदे से लटक रही थी. ससुरालियों ने तुरंत उसे घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।