शिमला- स्पीड लिमिट, जगह-जगह कैमरे, कल से खुलेगा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन, अब चंडीगढ़ से साढ़े 3 घंटे में पहुंचेंगे मंडी!

शिमला- स्पीड लिमिट, जगह-जगह कैमरे, कल से खुलेगा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन, अब चंडीगढ़ से साढ़े 3 घंटे में पहुंचेंगे मंडी!

कीरतपुर से मनाली तक यह फोरलेन बन रहा है. लेकिन मंडी से आगे इसका काम चल रहा है. पंडोह के पास पांच टनल को खोला गया है. लेकिन कुल्लू से आगे ब्यास नदी की तबाही के चलते यह फोरलेन पूरी तरह से बंद है.

आम जनता से लेकर सैलानियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. कीरतपुर नेरचौक-मनाली फोरलेन अब खुलने जा रहा है. रविवार यानी छह अगस्त को सुबह आठ बजे कीरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन को बाहरी राज्यों और हिमाचल के लोगों की सुविधा के लिए ट्रायल आधार पर खोला जा रहा है. छह अगस्त को दोनों ओर से सुबह आठ बजे से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. साथ में गरामौडा और बलोह में टोल भी शुरू हो जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी कर ली गई है. हालांकि, कीरतपुर नेरचौक फोरलेन का अधिकारिक शुभारंभ बाद में होगा.

बिलासपुर के डीसी आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि छह अगस्त रविवार से कीरतपुर नेरचौक फोरलेन के शुरू होगा. इससे लोगों के समय एवं धन की बचत होगी. उन्होंने कहा कि कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई है, ताकि सडक हादसे न घटित हो. इस मार्ग पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और आईटीएमएस सिस्टम लगा हुआ है. अगर गाड़ी की रफ्तार 60 किमी से अधिक हुई तो ऑनलाइन चालान कटेगा. इसके अलावा, जगह-जगह आपात स्थिति में अर्लाम बटन, टाय गाडी और तेल समाप्त होने पर पेट्रोल पंप तक पहुंचने के लिए फ्यूल की सुविधा उपलब्ध होगी. डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस मार्ग पर पुलिस थाना खोलने की मंजूरी दी है और जमीन चयनित की जा रही है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *