शिमला- स्टार प्रचारक CM सुक्खू पर सस्पेंस, MP में प्रचार कर सकते हैं विक्रमादित्य सिंह!
शिमला- स्टार प्रचारक CM सुक्खू पर सस्पेंस, MP में प्रचार कर सकते हैं विक्रमादित्य सिंह!
5 राज्यों के चुनावों पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि साल 2022 में हिमाचल ने सारा चुना .
शिमला. पांच राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए अब तक हिमाचल के किसी भी मंत्री की ड्यूटी नहीं लगी है. हालांकि, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में हैं लेकिन किसी मंत्री की ड्यूटी अभी पार्टी आलाकमान ने नहीं लगाई है. मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं और एम्स में उपचाराधीन हैं. सीएम का चुनाव प्रचार डॉक्टरों की सलाह पर निर्भर करेगा. इस बावत कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि नामांकन वापसी के बाद चुनाव प्रचार जो पकड़ेगा, उसके बाद प्रचार कार्यक्रम तय होगा, जिसमें कांग्रेस के मंत्रियों समेत कई नेता और पदाधिकारी प्रचार करते नजर आएंगे.
गौरतलब है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार लोक निर्माण विभाग मंत्री और दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश जा सकते हैं. एक स्थान पर रैली और कुछ स्थानों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के चुनाव प्रचार को लेकर भी अभी कोई जानकारी नहीं है. वहीं दूसरी ओर, हिमाचल के मंत्री कांग्रेस पार्टी की जीत की ओर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.
5 राज्यों के चुनावों पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि साल 2022 में हिमाचल ने सारा चुनावी रास्ता मोड़ दिया है. हिमाचल के बाद कर्नाटक की जीत हुई है और अब पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में परेशानी भाजपा के कैंप में हैं. उनके नेता परेशान हैं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस रिपीट करेगी और मध्य प्रदेश में भाजपा का सत्ता से बाहर जाना तय है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कई बड़े काम किए हैं, जिनमें ओपीएस प्रमुख है. आपदा के समय में भी राज्य सरकार ने बेहतरीन कार्य किया और अपने स्त्रोतों से विशेष पैकेज जारी किया.
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस की जीत होगी. सुक्खू सरकार के वरिष्ठ के मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि राजस्थान में कांटे की टक्कर जरूर है, लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार बरकरार रहेगी.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।