शिमला -धर्मशाला में तेज बारिश, धौलाधार में बर्फबारी, साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच पर संकट !

शिमला -धर्मशाला में तेज बारिश, धौलाधार में बर्फबारी, साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच पर संकट !

मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात से सुबह 10 बजे तक धर्मशाला में 20 एमएम बारिश हुई है. जबकि न्यूनतम पारा 11 डिग्री के करीब दर्ज हुआ है. मंगलवार सुबह धौलाधार की वादियां पर बर्फबारी हुई है.

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से मौसम खराब है. रुक-रुक बारिश और बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. ऐसे में आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप ट्रॉफी का 15वां मैच देवभूमि हिमाचल के धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में मंगलवा को आयोजित होगा, लेकिन इसमें बारिश खलल डाल सकती है. धर्मशाला में मंगलवार सुबह जोरदार बारिश हुई है. दरअसल, दोपहर दो बजे के बाद साऊथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच यह मैच शुरू होगा, लेकिन मैच पर बादलों का साया है. खबर लिखने के वक्त सुबह साढ़े दस बजे धर्मशाला में तेज बारिश हो रही है,

मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात से सुबह 10 बजे तक धर्मशाला में 20 एमएम बारिश हुई है. जबकि न्यूनतम पारा 11 डिग्री के करीब दर्ज हुआ है. मंगलवार सुबह धौलाधार की वादियां पर बर्फबारी हुई है. साथ ही शिवालिक की पहाड़ियों में रुक-रुक कर बारिश की फुहारें, बीच-बीच में बर्फ के मोटे-मोटे फाहों के साथ लगातार बरस रही हैं. इतना ही नहीं, मैदानी इलाकों में तो कहीं बूंदा-बांदी हो रही है तो कहीं ओलावृष्टि ने आम लोगों को सर्दियों का आभाष करवाने शुरू कर दिया है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने सिर्फ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी और बारिश का अंदेशा बेहद कम जताया था. बावजूद इसके क्योंकि धर्मशाला का मौसम प्रदेश ही नहीं देशभर में अपने अनोखे मिजाज के लिए जाना जाता है. ठीक आज भी वैसा ही मिजाज देखने को मिल रहा है, जहां कई इलाको में आज आसमान साफ है तो वहीं धर्मशाला में स्थिति ठीक इसके उल्ट नजर आ रही है.

कॉपी पेस्ट विद थैंक्स

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *