शिमला -क्या है FDR तकनीक, जिससे हिमाचल प्रदेश में बनेंगी 666 KM सड़कें!

शिमला -क्या है FDR तकनीक, जिससे हिमाचल प्रदेश में बनेंगी 666 KM सड़कें!

आने वाले समय में करीब 2682 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें से 666 किमी सड़कें एफडीआर तकनीक, 556 किमी सड़कें सीमेंट स्टेबलाइजेशन तथा 1460 किमी सड़कों का निर्माण परम्परागत तरीके से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन पर लगभग 2683 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में पहली बार सड़कों का निर्माण फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक पर किया जाएगा. इस तकनीक से सड़क की गुणवत्ता और बेहतर होती है और साथ ही कम लागत आती है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कों में इस तकनीक का उपयोग करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए. शुरूआती चरण में इस तकनीक से विभिन्न जिलों में 666 किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. उत्तर प्रदेश, बिहार और असम के बाद हिमाचल प्रदेश में एफडीआर तकनीक का इस्तेमाल होगा और ऐसा करने वाला हिमाचल देश का चौथा राज्य बनेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तकनीक से सड़कें ज्यादा टिकाऊ बनती हैं और वाहनों के लिए भी यह सड़कें बेहतर हैं. साथ ही इसकी लागत भी कम है और यह तकनीक पारिस्थिकी के अनुकूल (इको फ्रेंडली) भी है. इस तकनीक में सड़क की सतह से सामग्री का उपयोग कर इसमें सीमेंट और एडिटिव को मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है, जिससे सड़कों का निर्माण किया जाता है. इस तकनीक में पहले सड़क पर प्लास्टिग का तिरपाल बिछाया जाता है फिर ऊपर से टायरिंग होगी है. इसमें वेस्ट का भी उपयोग किया जाता है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए सड़क संपर्क को मजबूत करने पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रही है. आने वाले समय में करीब 2682 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें से 666 किमी सड़कें एफडीआर तकनीक, 556 किमी सड़कें सीमेंट स्टेबलाइजेशन तथा 1460 किमी सड़कों का निर्माण परम्परागत तरीके से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन पर लगभग 2683 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश में सड़कें लोगों की जीवन रेखा कही जाती हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा इन सड़कों का निर्माण कार्य समयबद्ध पूरा करने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को सड़क सुविधा का लाभ समय पर मिल सके.

कॉपी पेस्ट विद थैंक्स

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *