शहर की खस्ता हालात पर जल्द होगी पुलिस कार्यवाही-अशोक कुमार!

शहर की खस्ता हालात पर जल्द होगी पुलिस कार्यवाही-अशोक कुमार!

वाहनों को स्कूल ग्राउण्ड मे ही पार्क /73 बेसमेंट पार्किंग/ सफाई व्यवस्था में सुधार/ बोटल नेक विशेषकर/ मोहकमपुर रेलवे फाटक/ एडवांस वार्निगं लाईट/ निःशुल्क पार्किंग स्थलों से/ निःशुल्क पार्किंग/

 अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु यातायात समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र, केवल खुराना ए0आई0जी0 यातायात, श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री धीरेन्द्र गुन्जयाल पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून, प्रदीप राय पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून, श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक देहात, प्रभारी सीपीयू सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 शहर में  73 बेसमेंट पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये थे, जिसमें से 34 में पार्किंग शुरु की गई हैं। 19 स्थानों पर अभी बेसमेन्ट पार्किंग शुरू नही की गई है/

 घण्टाघर पर स्थित एम0डी0डी0ए0 पेड पार्किंग में प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था में सुधार करने हेतु सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देशित करने तथा ऐसा ना करने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

 चिन्हित किये गये बोटल नेक विशेषकर जोगीवाला-मोहकमपुर रेलवे फाटक पर यातायात का दबाव अधिक होने के कारण दोनो ओर पुलिस कर्मियों की संख्या बढाते हुए उन्हे मय वायरलेस सेट नियुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मोहकमपुर फाटक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे दोनो ओर क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत करने हेतु सम्बन्धित विभाग से कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।

 शहर के प्रमुख स्कूलों के प्रबन्धकों से स्कूल के वाहनों को स्कूल ग्राउण्ड मे ही पार्क कराने के लिये कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

 बल्लीवाला फ्लाई ओवर पर कई लेवल पर एडवांस वार्निगं लाईट लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया।

  शहर में चिन्हित निःशुल्क पार्किंग स्थलों से निःशुल्क पार्किंग के बोर्ड हटाकर नो पार्किंग के बोर्ड लगाने वाले पार्किंग ठैकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

 घण्टाघर की तरह जसवंत मार्डन स्कूल के समक्ष भी निःशुल्क पार्किंग बनाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य विन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। अशोक कुमार द्वारा बताया गया की यातायात सुधार के सम्बन्ध में प्रत्येक माह मासिक समीक्षा भी की जाएगी।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *