वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम लगेगी अपराध पर लगाम -अनिल रतूड़ी !

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लगेगी अपराध पर लगाम -अनिल रतूड़ी !

पुलिस महानिदेशक अनिल के0 रतूड़ी उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गई।

रतूड़ी ने अपने सम्बोधन में जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा अपनी कार्य प्रणाली में पारदर्शिता बरतने पर बल देते हुये सभी अधिकारियों से व्यवसायिक दक्षता के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के परिदृश्य में यातायात प्रबन्धन भी अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के समान ही महत्वपूर्ण हो गया है, इसके लिये सभी जनपद प्रभारियों से अपने-अपने जनपद की यातायात व्यवस्था का आंकलन कर एक कार्ययोजना बनाने तथा उसके अनुरुप यातायात व्यवस्था संचालित करने के निर्देश दिये, अच्छी यातायात व्यवस्था से जनता के मध्य पुलिस की छवि अच्छी होती है।    

वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, वी0 विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, संचार, ए0पी0अंशुमन पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना/सुरक्षा, जी0एस0 मर्तोलिया, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय उपस्थित रहे।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *