विपक्ष पर सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप-अजय भट्ट!
विपक्ष पर सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ज्ञापन सौंपा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अगुवाई में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के सामने विपक्ष के रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताते हुये शिकायत की।
विपक्ष पर सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप-अजय भट्ट!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 370 हटाने निर्णय लिया तो कांग्रेस ने विरोध किया। इसके बाद तीन तलाक पर कानून बनाया तो भी विपक्ष विरोध करता रहा। राज्य सरकार ने गरीबों के लिये 2 किलो दाल देने का फैसला लिया तो कांग्रेस उसका भी विरोध कर रही है। ऐसे में जब पानी सर के उपर चला गया तो रूलिंग पार्टी को संवैधानिक संस्था होने के नाते राज्यपाल के सामने शिकायत करनी पड़ी है।
बाइट- अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/