विनियमन एवं विकास अधिनियम-2016 पर कार्यशाला– मदन कौशिक!

विनियमन एवं विकास अधिनियम-2016 पर कार्यशाला– मदन कौशिक!

नगर विकास मंत्री श्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को एक स्थानीय होटल में रियल एसटेट(विनियमन एवं विकास अधिनियम-2016) विषय पर होने वाली कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि इस अधिनियम के लागू हो जाने के बाद रियल एसटेट में भवन खरीददारों के हित सुरक्षित रहेंगे। यह अधिनियम खरीददारों और विक्रेताओं के हितों को सुरक्षित रखने की बात करता है।
कैबिनेट मंत्री श्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख आवासहीन लाभार्थियों को आवास दिया जायेगा। इसके तहत प्राईवेट बिल्डरों के साथ मिलकर कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्य करने से अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे। श्री कौशिक ने कहा कि अब जो बिल्डर अपनी कालोनी बनायेगा वह बनाए जाने वाले मकानों की संख्या और उसकी कीमत का पंजीकरण करायेगा और इसको प्राधिकरण द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा की पंजीकरण संबंधी सभी सुविधाएं सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से दी जायेगी, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पडे।
श्री कौशिक ने कहा कि इस योजना के तहत भवनों को 50 प्रतिशत बिल्डर अपनी शर्तों एवं 50 प्रतिशत सरकार अपनी शर्तों पर बेचेगी। राज्य सरकार से जुड़कर प्राईवेट बिल्डर कार्य करेंगे। उन्होंने छोटे क्षेत्र के रियल एसटेट बिल्डरों को भी आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. लागू होने के बाद रियल एसटेट के क्षेत्र में लाभ होगा। श्री कौशिक ने कहा कि रूद्रपुर और हरिद्वार में भी ऐसी कार्यशाला जन जागरूकता के लिए आयोजित की जायेगी।
सचिव श्री अमित सिंह नेगी ने कहा कि रियल एसटेट को नियंत्रित करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आम जनता को जागरूक करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में आॅनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर इससे संबंधित एक गाइड लाईन पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के बिल्डर, वी.सी. श्री विनय शंकर पाण्डेय, सचिव एम.डी.डी.ए. श्री पी.सी.दुमका, प्रोग्रामर श्री कैलाश पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *