विधायक प्रणव चैम्पियन का माफीनामा- अजय भट्ट!
विधायक प्रणव चैम्पियन का माफीनामा- अजय भट्ट!
भाजपा विधायक प्रणव चैम्पियन के बयाँन से जहा उत्तराखण्ड सरकार की नीद उडी हुई थी वही सरकार के दबाव में उन की किरकरी भी हुई लेकिन साथ ही जिस प्रकार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को माफ़ी नामा दिया उस को लेकर कही न कही चैम्पियन पर दबाव तो दिखा ही है लेकिन साथ ही आगे के लिए प्रणव चैम्पियन को सबक भी मिला है की अगर पहाड़ से टकराओगे तो अपना ही सर फूटने के ज्यादा उम्मीद रहती है /
बाइट- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष-अजय भट्ट!
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /