विधायक गणेश जोशी ने विधान सभा क्षेत्र का किया निरक्षण!
विधायक गणेश जोशी ने विधान सभा क्षेत्र का किया निरक्षण!
कैरवान गांव का दौरा करते मसूरी विधायक गणेश जोशी और विधायक जार्ज ग्रेगरी मैन।
मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं मनोनित विधायक जार्ज ईवान ग्रेगरी मैन ने संयुक्त रुप से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कैरवानगांव, मकड़ेती गांव, वीरगिरवाली सहित राजपुर के कई अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैरवान गांव, मकड़ेती गांव, वीरगिरवाली में भारी बारिश से प्रभावित एवं क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। मनोनित विधायक जार्ज ईवान ग्रेगरी मैन ने भी अधिकारियों को कहा कि बंद पड़ी अथवा प्रभावित सड़कों को खोलना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री दीपक पुण्डीर, सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह नेगी, कनिष्ठ अभियंता सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!