वंपन्तियो की लोकतंत्र पर हिंसा बर्दास्त नहीं की जाएगी -श्रीहरिबोरिकर   !

वंपन्तियो की लोकतंत्र पर हिंसा बर्दास्त नहीं की जाएगी -श्रीहरिबोरिकर   !

देहरादून प्रेस क्लब में ए बी वी पी  रास्ट्रीय विश्वविधालय प्रमुख श्रीहरिबोरिकर ने 11 नवम्बर वंप्तियो के खिलाप जनमानस और विद्धारती परिषद् के छात्रों पर लगातार हमले हो रहे है को लेकर एक रैली का आयोजन केरल में  किया जा रहा है/ उन्होंने कहा की जिस प्रकार से लगातार सी एम के गहरे  स्थान पर लोगो पर हमले हो रहे है उन से पूरा देश भ्रमित है जब की इस प्रकार की कोई घटना किसी जनमानस पर की जाती है तो बड़ी निंद्निये होती है लेकिन केरल के मुख्यमन्त्री इस को अनदेखी कर वंपन्तियो को बढ़ावा दे जो बिलकुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी इस लिए पुरे देश से लगभग 50 हजार छात्र केरल में जुट कर इस का विरोध करेंगे /इस रैली का योजना देश के नोजवानों को जागा ना है उन लोगो को बचाना है जिन निर्दोशो पर हमले हो रहे है या जनमानस इस के शिकार हो रहे है / देश के विभिन राज्यों में ऐसी घटना लगातार सामने आ रही पिछले महीने जिस प्रकार से राजेश की घटना सामने आई थी जी से 16  टुकड़े कर मारा गया था बहुत दुःख दाई थी इस के साथ ही 69 हत्या राजनितिक हुई है पिछले वर्ष ७०१  बच्चे लापता थे जिस में लडकिय ४७८ थी इस से यह साबित होता है की केरल में मानव तस्करी का कितना बड़ा जाल है / इस के लिए छात्र संघ उन लोगो के खिलाप कारवाही चाहता है इस लिए छात्र संघ बड़ा आन्दोलन करने जा रह है /   

  देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए मनोज ईस्टवाल/अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *