लापता जवान राजेन्द्र सिंह नेगी के परिजनों से मुलाकात -गणेश जोशी।
लापता जवान राजेन्द्र सिंह नेगी के परिजनों से मुलाकात -गणेश जोशी।
विधायक ने दूरभाष पर सीडीएस जनरल विपिन रावत ने वार्ता कर मदद का अनुरोध किया
देेहरादून 12 जनवरी : देहरादून के प्रेमनगर स्थित सैनिक कालोनी अम्बीवाला में निवास करने वाले और वर्तमान में भारतीय सेना के 11वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी विगत दिनों गुलमर्ग के अग्रिम पोस्ट से लापता चल रहे हैं।
रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लापता सैनिक के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और जल्द ही शुभ समाचार आने की उम्मीद जगायी। विधायक जोशी ने परिजनों से जवान की विस्तृत जानकारी लेकर दूरभाष पर चीफ आफ डिफेन्स स्टाॅफ जनरल विपिन रावत से दूरभाष पर वार्ता की और अतिशीघ्र मदद का अनुरोध किया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, सिकन्दर सिंह, लापता जवान के भाई अवतार सिंह एवं रघुवीर सिंह नेगी उपस्थित रहे।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।