लखवाड़ परियोजना को केंद्र शीघ्र देगा बजट !

लखवाड़ परियोजना को  केंद्र शीघ्र देगा बजट !

लखवाड़ परियोजना के लिए केन्द्रीय मंत्रीमण्डल की आर्थिक मामलों की समिति द्वारा शीघ्र ही बजटीय प्रावधान कर दिया जाएगा। यह जानकारी उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री सुभाष कुमार ने दी है। उन्होने बताया कि इस मामले में कैबिनेट सचिव श्री पी0के0सिन्हा से उनकी नई दिल्ली में मुलाकात हुई है और कैबिनेट सचिव ने आश्वासन दिया है कि 300 मेगावाट की इस परियोजना के लिए भारत सरकार के स्तर से शीघ्र धनराशि अवमुक्त कर दी जायेगी। श्री कुमार ने यह भी बताया कि 120 मेगावाट की व्यासी परियोजना में दिसम्बर, 2018 तक बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगी। और लखवाड़ परियोजना अगले चार साल में बनकर तैयार हो जायेगी। उन्होने बताया कि लखवाड़ परियोजना के लिये भारत सरकार द्वारा पूर्व में ही Investment Clearence  दी जा चुकी है। श्री कुमार ने बताया कि उन्होने केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष गिरीश प्रधान से भी नई दिल्ली में मुलाकात की और केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग ने पिटकुल के लम्बित प्रकरण पर चर्चा की। उन्होने बताया कि उक्त केन्द्रीय आयोग ने श्रीनगर-अलकनन्दा पावर प्रोजेक्ट का पावर गेट पीटकुल को दिया गया था और इसमें पिटकुल को 50 करोड़ रूपये दिया जाना था जिस पर अभी निर्णय नही हुआ है। इस टैरीफ को पीटकुल को देने के लिए उन्होने श्री प्रधान से अनुरोध किया। श्री प्रधान ने इस मामले में शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *