लखनऊ यातायात के अत्यधिक दबाव को दृष्टिगत रखते हुए बदले नियम।
लखनऊ
यातायात के अत्यधिक दबाव को दृष्टिगत रखते हुए बदले नियम।
कमिश्नरेट के अवध हॉस्पिटल चौराहा (बारा बिरवा चौराहा) पर यातायात के अत्यधिक दबाव को दृष्टिगत रखते हुए उसके समाधान हेतु बंगला बाजार चौराहे की तरफ से वीआईपी रोड होते हुए अमौसी एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए फ्री लेफ्ट टर्न बनवाया गया है l इसके लिए इसके लिए वीआईपी रोड से अमौसी एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले मार्ग पर 8 फीट की चौड़ाई में स्प्रिंग पोस्ट लगवा कर अलग लेन बनाई गई है l इससे वीआईपी रोड से एयरपोर्ट या कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अवध हॉस्पिटल चौराहे से नॉन स्टॉप जा सकेंगे l आज दिनांक 5 -07-2020 से उक्त अलग लेन से वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो गया है l
सुरेश चंद्र रावत
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ
Idea for news ke liye lucknow se amit singh negi ki report.