रोज़ा अफ्तारी में शहर के कई लोगो ने की शिरकत-आजाद अली!
मुस्लिम सेवा संगठन की और से रोज़ा अफ्तार के प्रोग्राम में देहरादून शहर
के लगभग हर इलाके के लोगो ने शिरकत की प्रोग्राम में बेहतरीन तरीके से
रोज़ा अफ्तारी फिर नमाज़ फिर खाना का मुकम्मल इंतजाम किया गया इसी मोके पर
शहरे मुफ़्ती सलीम अहमद साहब ने कहा रमजान का महीना बड़ा ही बरकतों वाला
महीना होता है इसमें इंसान के बड़े से बड़े गुनाह अल्लाह माफ कर देते हैं
और इस महीने का ख़ास मक़सद इंसानियत को जिन्दा रखना होता है इस्लाम धर्म ही
एक ऐसा धर्म है जिसमे ना कोई छोटा ना कोई बड़ा होता है वहीं संगठन के
संरक्षक आज़ाद अली ने कहा मुस्लिम सेवा संगठन हर धर्म के लोगो की मदद कर
रहा है और संगठन का काम आपस मे भाईचारे को बनाये रखना है रमज़ान के महीने
में पूरी दुनियां खुशियों में तब्दील हो जाती है और अल्लाह की रहमत बरसती
है संगठन जी जान से देहरादून में भाईचारा बना रहे पर मेहनत कर रहा है पर
कुछ आसामाजिक लोगो को अपनी दुकान बन्द होती नजर आ रही है तो उनके पेट मे
दर्द हो रहा है पर संगठन रुकने वाला नही है इस मौके पर संगठन के साथी
मोइज खान नदीम चौधरी सोहेल खान वसीम अहमद शाहनवाज ताहिर अली मुफ़्ती ताहिर
अदनान अहमद मौजूद रहे
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /