राजपुर में ५० वर्षो पुराना पुल बहा!

राजपुर में ५० वर्षो पुराना पुल बहा!

राजपुर में वर्षो पुराना पुल बहा, मसूरी विधायक अधिकारियों संग मौके पर।

रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों संग राजपुर क्षेत्र का दौरा किया। तहसीलदार सदर एवं लोनिवि के सहायक अभियंता के साथ राजपुर पहुॅचे विधायक जोशी ने बताया कि भारी बारिश के कारण बहा पुल लगभग 50 वर्ष से अधिक पुराना था। राजपुर के सुमन नगर को चांलग एवं खरावा को जोड़ने वाला इस पुल के टूटने से खरावा गांव के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

विधायक जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस पुल का अतिशीघ्र निर्माण किया जाना आवश्यक है। उन्होनें बताया कि आपदा मत से धनराशि जारी कर पुल का निर्माण कार्य तत्काल कराया जाए, इस बाबत उनके द्वारा लोनिवि के सहायक अभियंता को तत्काल आगणन बनाये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये हैं। तहसीलदार सदर ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के बाद इस प्रकरण को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाऐगा। उन्होनें अपने अधिनस्थों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। 

इस अवसर पर पार्षद रोशनबाला थापा, मोहित जायसवाल, रोहन घिल्डीयाल, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, ग्राम प्रधान समीर पुण्डीर, युवा नेता अजय राणा सहित प्रशासनिक एवं लोनिवि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *