राजकीय इंटर कॉलेज के सुधारीकरण /मरम्मत को मोर्चा मिला सिंचाई विभाग के मुखिया से देहरादून
राजकीय इंटर कॉलेज के सुधारीकरण /मरम्मत को मोर्चा मिला सिंचाई विभाग के मुखिया से देहरादून – जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सुभाष पांडे से मुलाकात कर राजकीय इंटर कॉलेज, डाकपत्थर के जर्जर एवं खंडहर में तब्दील होते भवन के सुधारीकरण मरम्मत आदि मामले में ज्ञापन सौंपा | पांडे ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए |
वर्तमान में लगभग 500 छात्र-छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं, जबकि पूर्व में छात्र संख्या 1500–2000 तक रहती थी।बजट और देखरेख के अभाव में विद्यालय भवन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। विद्यालय भवन की जर्जर हालत को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालय अथवा किसी अन्यत्र विद्यालय में भेजने को मजबूर हैं |
विद्यालय सिंचाई विभाग के अधीन है, लेकिन विभाग द्वारा उपेक्षा बरते जाने के कारण मरम्मत व रख-रखाव नहीं हो पाया | विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शंकर दयाल वर्मा ने बताया कि मरम्मत आदि के नाम पर साल दो साल में कभी कभार 20-25 हजार रुपए ही मुहैया कराए जाते हैं, जोकि नाकाफी है |
नेगी ने कहा कि “विद्यालय की यह स्थिति छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। सरकार ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है, जिसके चलते छात्र संख्या लगातार घट रही है। विद्यालय को बचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।”
मोर्चा को भरोसा है कि जल्द ही विद्यालय की मरम्मत, साज-सज्जा और सुधारीकरण का कार्य होगा | प्रतिनिधि मंडल में– मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी थे |