योगी सरकार ने यूपी में बनी 22 फिल्मों के लिए 11.24 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है। इसमें 16 हिंदी और 6 भोजपुरी फिल्में शामिल हैं
योगी सरकार ने यूपी में बनी 22 फिल्मों के लिए 11.24 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है। इसमें 16 हिंदी और 6 भोजपुरी फिल्में शामिल हैं
इस सूची में स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ भी शामिल है। इस फिल्म को 43.31 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा
स्वरा इस समय नागरिकता संशोधन काननू के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में काफी सक्रिय हैं और केंद्र सरकार पर
लगातार हमलावर हैं। बॉलिवुड की जिन और फिल्मों को अनुदान दिया गया है,
उनमें शादी में जरूर आना, सोनू के टीटू की स्वीटी, बहन होगी तेरी, मिर्जा जुलिएट, मुक्तिनाथ आदि फिल्में शामिल हैं
स्वरा की फिल्म को “43.31 लाख का अनुदान
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।