मोहण्ड रेंज में शुरू हुआ वृक्षारोपण, हजारों पौधे लगाए.
मोहण्ड रेंज में शुरू हुआ वृक्षारोपण, हजारों पौधे लगाए.
*बिहारीगढ़ (सहारनपुर)
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ पौधों का रोपण कार्यक्रम चल रहा है इस कार्यक्रम में शिवालिक वन प्रभाग सहारनपुर की मोहण्ड रेंज में भी पौधा रोपण किया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने अपनी तैयारियां पूरी कर आज इसे शुरू कर हजारों पौधे रोपित किए।
इस मौके पर मोहण्ड रेंज के रेंजर मदन मोहन जोशी, नितिन चौहान, सुनील सैनी, रकम सिंह, नरेन्द्र सिंह तोमर, शिवेंद्र सैनी, सरदार बचित्तर सिंह आदि मौजूद रहे।
त्त idea for news ke liye bihari gadh se amit singh negi ki report.